Ecg Full Form in हिंदी

Ecg full form – electro cardio graphy इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी यह ecg का पूरा नाम होता है।

Hy guys आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं ecg full form, ईसीजी क्या है? इससे क्या पता चलता है, क्यों किया जाता है, क्या ecg कराते समय दर्द होता है, ecg कब कराना चाहिए एवं इसके लाभ जाने की इक्छा हो रहा है तो Definitely इस post को full read करें, निश्चित तौर पर आपको आपके सारे मिल जाएंगे।

दुनिया का सबसे जरूरी Test, सबसे बड़ा Test, सबसे ज्यादा जान बचाने वाला Test है तो वह है ईसीजी (ecg) है, जी हां यह अकेला एकमात्र ऐसा टेस्ट है जो पूरी दुनिया में जान बचाने का काम करता है।

Heart की जांच ECG के द्वारा की जाती है ईसीजी का फुल फॉर्म होता है electro cardio graphy इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी, ईसीजी के लिए शरीर पर 12 अलग-अलग जगहों पर लीड लगाया जाता है जिसे ईसीजी लीड्स कहते हैं।

ईसीजी क्या है ? What is ECG

यह एक टेस्ट है जो Heart या दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी दिल में जो धड़कन होती रहती है उस एक्टिविटी को एक ग्राफ में उतार कर देना, इस टेस्ट को ईसीजी कहते हैं या एक ग्राफ जो हृदय की इलेक्ट्रिकल गतिविधियां दिखाता है ecg कहलाता है।

ईसीजी से हमें क्या पता चलता है?

ईसीजी से हमें हार्ड की इलेक्ट्रिकल गतिविधि पता चलता है जो कि हम हैं एक ग्राफ़ के रूप में दिखाई देती है, इससे हमें हृदय का रक्तचाप और गति का पता चलता है।

ईसीजी टेस्ट कैसे किया जाता है?

इस टेस्ट के लिए पेशेंट से कपड़े उतरवा दिए जाते हैं और उसे एक टेबल पर लेटने के लिए कहा जाता है उसके बाद अलग-अलग इलेक्ट्रोड्स उसकी छाती, बाजू और पैरों पर लगाए जाते हैं और ग्राफ तैयार किया जाता है।

क्या ecg कराते समय दर्द होता है?

नहीं, इस टेस्ट को कराते समय शरीर में किसी भी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है।

ईसीजी करने के लिए डॉक्टर आपसे कब कह सकते हैं?

यदि दिल की बीमारी होने की आशंका है तो जैसे हार्ट अटैक दिल तथा आकार बढ़ जाना या कम हो जाना तो इस स्थिति में डॉक्टर आपसे ईसीजी कराने के लिए कह सकता है इसके अलावा सीने में दर्द घबराहट या बीपी का बढ़ना कोलेस्ट्रोल का बढ़ा होना आदि लक्षणों से भी डॉक्टर आपसे ईसीजी कराने के लिए कह सकता है

ईसीजी के लाभ

ईसीजी टेस्ट की मदद से दिल या हार्ड संबंधित बीमारियों का पता चल जाता है, हृदय के प्रति मिनट धड़कन की दर को पता लगाया जा सकता है या कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल स्वस्थ है या नहीं यह पता लगा सकते हैं

ईसीजी टेस्ट फीस

वैसे तो सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट फ्री में किया जाता है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में इस टेस्ट के लिए 300 से लेकर ₹500 तक चार्ज किए जाते हैं तो हम यह कह सकते हैं कि ईसीजी टेस्ट कराना ज्यादा महंगा नहीं है तो हम ईसीजी बहुत ही आसानी से करा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

अक्सर पूंछे जाने वाले (FAQ)-

Q1. ईसीजी से हमें क्या पता चलता है?

Ans- ईसीजी से हमें हार्ड की इलेक्ट्रिकल गतिविधि पता चलता है जो कि हम हैं एक ग्राफ़ के रूप में दिखाई देती है, इससे हमें हृदय का रक्तचाप और गति का पता चलता है।

Q2. क्या ecg में दर्द का अनुभव होता है?

Ans- नहीं

Q3. ECG का Full form क्या है?

Ans- electro cardio graphy

Madhya Pradesh General Knowledge (MP GK) is a very important topic for all the competitive exams conducted by the Government of Madhya Pradesh. Check Latest MP GK in Hindi for MPPSC and other MP State Exams.

Leave a Comment