GNM full form – General Nursing and Midwifery जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है तो Hy guys आज के इस post में GNM क्या होता है, इसका पूरा नाम क्या है, GNM course details in hindi, GNM ki poori jankari hindi में जानेंगे।
GNM क्या होता है?
GNM corse महिलाओं के लिए एक Diploma corse है, GNM का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है
GNM Corse कितने वर्षों का होता है?
GNM course का समय 3 वर्ष का होता है और 6 महीने का इंटरशिप होता है लेकिन रिजल्ट व डिप्लोमा आते – आते 3.5 से लेकर 4 वर्ष में कंपलीट हो जाता है।
इस course को कंपलीट करने के बाद डिप्लोमा सर्टीफिकेट मिलता है जो इस बात की पुष्टि करता है कि वह रजिस्टर्ड नर्स है। अस्पतालों में इन्हें नर्स, स्टाप नर्स या सिस्टर के नाम से भी जाना जाता है।
GNM Full Form in हिंदी
जैसे कि मैंने ऊपर भी बताया है कि जी एन एम का पूरा नाम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता जिनका मुख्य कार्य पेशेंट को इंजेक्शन , बॉटल आदि लगाना होता है।
GNM करने के लिए पात्रता
- Girls की age कम से कम 17 year एवं अधिकतम 35 year होना चाहिये।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी की परीक्षा कम से कम 50% अंकों में पास हो
- 11वी एवं 12 वी में जीवविज्ञान ,भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय से पास हो
- और स्वयं स्वस्थ होना चाहिए
अगर आपके पास ये योग्यता है तो आप GNM के लिए पात्र होंगे।
GNM Course की फीस
अब हम बात करते हैं इसके फीस के बारे में तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेजो में तो दोनों में अलग अलग फीस होता है
सरकारी कॉलेजों की बात करें तो 70 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक सालाना फीस लग जाता है और प्राइवेट कॉलेज में लगभग 2 लाख रुपए तक लग जाता है।
GNM Course Details in Hindi
जैसे कि आपको पता है कि GNM का course 3 year का होता है और इसके तीनों ईयर में अलग अलग Course होते हैं तो चलिये तीनों ईयर के कोर्सों के बारे में जान लेते हैं।
First Year subject or syllabus
- Anatomy and physiology
- Microbiology
- Psychology
- Sociology
- Fundamentals and nursing
- First Aid
- Personal hygiene
- Community Health Nursing
- Environmental hygiene
- Health education and communication skills
- Nutrition
Second Year Subject or syllabus
- Medical surgical nursing – 1 (Pharmacology)
- Medical surgical nursing – 2 (specialities)
- Mental health and psychiatric nursing
- Computer education
Final Year Subject or syllabus
- Midwifery and Gynaecology
- Community health nursing -2
- Paediatric nursing
GNM Course करने के बाद Job
- स्टाप नर्स (Staff Nurse)
- होम नर्स (Home Nurse)
- हैल्थ विजिटर (Health Visitor)
- कम्युनिटी हैल्थ वर्कर (Community health worker)
GNM Course करने के बाद सैलेरी
शुरूआत में एक नर्स को 2.5 से 3.5 लाख तक प्रत्येक साल मिलता है यानी 25 से 30 हजार per munth होती है। और जैसे जैसे सीनियर होते जाते हैं वैसे वैसे सैलेरी बढ़ती जाती है।
GNM Course करने के फायदे
- इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद गवर्मेन्ट और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में जॉब कर सकते हैं।
- होस्पिटल में जॉब कर सकते हैं।
- लोगों की स्वास्थ्य सेवा कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- B TECH Full Form in हिंदी
- Nri Full Form in हिंदी
- UNESCO Full Form in हिंदी
- AIDS Full Form in हिंदी
- Nicu Full Form in हिंदी
- Ivf Full Form in हिंदी
- मध्य प्रदेश के 55 जिलों के नाम नाम बताइए
- Internet Kya Hai – इंटरनेट का दुनिया में क्या महत्व है आईए इसे समझते हैं