सतना जिले के बारे में | Satna Jile Ke Bare Men

हैल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे Satna Jile Ke Bare Men कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो कि आपके mp के प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण हैं।

Satna  Jile Ke Bare Men

√ सतना जिले का जिला मुख्यालय सतना ही है

√ सतना जिला सतना नदी के किनारे स्थित है जिस कारण सतना नाम पड़ा

√ मंदाकिनी नदी के किनारे चित्रकूट नामक धार्मिक स्थल स्थित है

√ भरहुत नामक स्थान पर अशोक के स्तूप के अवशेष मिले हैं जो कि एलेग्जेंडर द्वारा भेजे गए

√ चित्रकूट पर्वत पर मां शारदा का मंदिर (मैहर) जो कि शासन द्वारा पवित्र नगर घोषित किया गया है तथा अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी स्थित है

√ नागौद यहां पर गुप्तकालीन नचना ठाकुर (शिव पार्वती मंदिर) स्थित है

√ मजगांव नामक क्षेत्र में हीरा भंडार के प्रमाण मिले हैं

√ सतना जिले में 11 तहसीलें हैं

SNतहसील नाम
1.बिरसिंहपुर
2.कोठी ,
3.रघुराज नगर,
4.रामपुरबघेलान,
5.नागौर,
6.उचेहरा,
7.अमरपाटन,
8.रामनगर,
9.मैहर,
10.मझगवां,
11.कोठार,
Satna Jile Ke Bare Men (तहसील)

विकासखंड– सतना (सोहावल), चित्रकूट (मझगवां), रामपुरबघेलान, नागौर ,उचेहरा ,अमरपाटन ,रामनगर और मेहर

√ सतना में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन होता है और सर्वाधिक सीमेंट कारखाना भी यही है

√ मंदाकिनी एवं गुप्त गोदावरी का मिलन स्थल सतना जिले के चित्रकूट में है

√ विश्व का प्रथम व्हाइट टाइगर सफारी 3 अप्रैल 2016 से मुकुंदपुर में प्रारंभ

√ मध्य प्रदेश की दूसरी खुली जेल वर्ष 2018 से है प्रथम होशंगाबाद में है

√ सतना के चित्रकूट में स्फटिक शिला पर राम के पद चिन्ह हैं

√सती अनुसुइया वाह अत्रि ऋषि का आश्रम चित्रकूट में है जहां पर ब्रह्मा विष्णु महेश ने बाल अवतार लिया था

√मैहर मैं शारदा देवी का प्रसिद्ध मंदिर है

√सतना जिले का क्षेत्रफल 7502 वर्ग किलोमीटर है

√ सतना जिले से सतना, बरुआ, अमरन, सोन टोस एवं पासूनी नदी प्रवाहित होती है

सतना जिले के प्रमुख आकर्षण स्थल –

SNप्रमुख आकर्षण
1.चित्रकूट प्रपात, चित्रकूट ग्रामोदय
2.विश्वविद्यालय, रामवन स्थित
3.तुलसी संग्रहालय मैहर स्थित मां
4. शारदा माई का मंदिर मैहर स्थित
5.अलाउद्दीन संगीत अकादमी
6.बिरसिंहपुर का शिव मंदिर
7.भाकुल बाबा
8.गिद्धराज पर्वत
9.भरहुत
10.चौमुखनाथ मंदिर
11.नागौद किला
12.भरजुना देवी
13.कर्दमेश्वर नाथ
14.साईंमंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर
Satna Jile Ke Bare Men( प्रमुख आकर्षण)

√ राष्ट्रीय राजमार्ग NH30 व NH39 गुजरती है।

√चित्रकूट मैं राम ने वनवास हुआ था उस समय यहां पर अपना कुछ समय बिताया इसके अलावा यहां पर जानकीकुंड और लक्ष्मण मंदिर भी हैं

FAQ:-

नचना कुठार मंदिर किस काल से संबंधित है

गुप्तकालीन

नचना कुठार में किसका मंदिर है

शिव पार्वती मंदिर है

भरहुत में किस सम्राट ने स्तूप बनवाए थे

अशोक सम्राट ने

बीए बिरसिंहपुर में किसका मंदिर है

शिव मंदिर है

अलाउद्दीन खान संगीत अकादमी कहां स्थित है

मैहर सतना में

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध मैहर में किस देवी का मंदिर है

शारदा का मंदिर है

मुझे उम्मीद है कि अब आपसतना जिले के बारे में (Satna Jile Ke Bare Men) काफी कुछ जाना होगा

ऐसे ही कोई अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सतना जिला के बारे में यदि आपको पता है तो इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स पर जरूर कमेंट कीजिए

अन्य पोस्ट पढें :-

Madhya Pradesh General Knowledge (MP GK) is a very important topic for all the competitive exams conducted by the Government of Madhya Pradesh. Check Latest MP GK in Hindi for MPPSC and other MP State Exams.

Leave a Comment